अमरावती

गोल्डन इंग्लिश स्कूल द्बारा वृक्ष दिंडी का आयोजन

मनपा के एक परिवार एक वृक्ष अभियान के तहत उपक्रम

अमरावती/ दि. 29-स्थानीय गोल्डन किड्स इंग्लिश हाईस्कूल की तरफ से मनपा के ‘एक परिवार एक वृक्ष’ अभियान के तहत भव्य वृक्ष दिंडी का आयोजन किया गया था.
सर्वप्रथम शाला की मुख्याध्यापिका सुनीता आठवले ने वृक्ष दिंडी का पूजन कर शाला के प्रांगण से दिंडी की शुरूआत की. विद्यार्थियों ने संतो की वेशभूषा में दिंडी मेंं सहभाग लिया. दिंडी में ढोलकी पथक, देश का भव्य तिरंगा आदि सहित विभिन्न सजावट की हुई थी. इस दिंडी में 800 से 900 विद्यार्थी शामिल हुए. मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प की डीएम ने इस दिंडी को सदिच्छा भेंट दी. दिंडी ने विद्युत भवन, गर्ल्स हाईस्कूल चौक, विद्याभारती चौक मार्ग का भ्रमण किया. चौराहे पर दिंडी का स्वागत किया गया. इस कार्यक्रम में शाला के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम के सफलतार्थ शारीरिक शिक्षक नितीन सराफ, अमोल देशपांडे, पर्यवेक्षक पराग देशपांडे, प्रा. मोहोड, प्रा. महल्ले ने अथक परिश्रम किया. वृक्ष दिंडी में विद्यार्थियों के हाथों में पर्यावरण की सुरक्षा का संदेश देनेवाले बैनर थे. दिंडी का समापन शाला परिसर में पसायदान के साथ हुआ. संस्था की सचिव हर्षदा पांडे, अध्यक्ष सुरूची चांदले ने इस आयोजन की प्रशंसा की.

Related Articles

Back to top button