अमरावतीमुख्य समाचार

ज्ञानमाता के सामने जबर्दस्त ट्राफिक जाम

स्कूल छुटने के समय कोई ट्राफिक पुलिस कर्मी नहीं मौजूद

अमरावती/दि.7– स्थानीय कैम्प रोड स्थित ज्ञानमाता व होलीक्रॉस स्कुल में इससे पहले भी शाला छूटने के समय भारी भीडभाड हो जाया करती थी. जिसके चलते यहां पर किसी भी संभावित दुर्घटना को टालने हेतु ट्राफिक पुलिस की नियुक्ति की जाती थी. किंतु आज से जैसे ही सभी शालाएं दुबारा पहले की तरह पूरी क्षमता के साथ नियमित तौर पर शुरू है, वैसे ही शाला छूटने के समय ज्ञानमाता हाईस्कुल के सामने जबर्दस्त ट्राफिक जाम की स्थिति बन गई. लेकिन आज यहां पर यातायात को नियंत्रित करने हेतु एक भी यातायात पुलिस सिपाही उपस्थित नहीं था. ऐसे में ज्ञानमाता हाईस्कुल से गर्ल्स हाईस्कुल चौक, इर्विन चौक व समाधान नगर की ओर जानेवाले रास्ते पर जबर्दस्त भीडभाड हो गई थी और दुपहिया वाहनों व साईकिलों के साथ-साथ स्कुल वैन की रेलमपेल के चलते इस मार्ग पर आवाजाही बुरी तरह से अवरूध्द हुई और स्कुल के छात्र-छात्राओं और अभिभावकों सहित इस रास्ते से गुजरनेवाले आम नागरिकों को काफी देर तक ट्राफिक जाम में फंसे रहना पडा. ऐसे में यहां जल्द से जल्द स्कुल छूटने के समय यातायात पुलिस की नियुक्ति की जानी बेहद जरूरी है. अन्यथा यहां पर कभी किसी बडी घटना की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता.

Back to top button