अमरावती

आजादी के अमृत महोत्सवी वर्ष में दिखा जबर्दस्त उत्साह

शहर सहित जिले में जगह-जगह हुआ जल्लोशपूर्ण ढंग से ध्वजारोहण

अमरावती/दि.15– आज शहर सहित जिले में स्वाधीनता दिवस की 75वीं वर्षगांठ बडे ही जल्लोशपूर्ण ढंग से मनाई गई तथा आजादी के अमृत महोत्सवी वर्ष को लेकर चहूंओर काफी उत्सााह भी दिखाई दिया. जिसके चलते शहर सहित जिले में जगह-जगह ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित करते हुए राष्ट्रध्वज तिरंगे झंडे को सलामी दी गई. साथ ही देशभक्तिपूर्ण गीत बजाते हुए कई स्थानों से आजादी के महापर्व पर प्रभात फेरी व रैली निकाली गई.

* जिलाधीश कार्यालय में शान से लहराया तिरंगा
आजादी के 76वें वर्धापन दिवस के अवसर पर जिलाधीश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधीश सौरभ कटियार के हाथों ध्वजारोहण किया गया. इस समय पुलिस बैंड पथक व्दारा राष्ट्रगीत व महाराष्ट्रगीत की धुन बजाते हुए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई. जिसके पश्चात जिलाधीश सौरभ कटियार ने सभी लोगों को तंबाकू व्यसनमुक्ति की शपथ दिलाते हुए सभी उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों सहित जिलावासियों को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी.
इस समय परिविक्षाधीन अधिकारी नरेश अकुनूरी, निवाासी उपजिलाधीश विवेक घोडके, उपजिलाधीश नरेंद्र फूलझले, रणजीत भोसले, राम लंके, अनिल भटकर, विधी अधिकारी नरेंद्र बोहरा, जिला नियोजन अधिकारी अभिजीत महस्के, जिला खनिकर्म अधिकारी इब्राहिम शेख, जिला आपूर्ति अधिकारी डी. के. वानखडे, जिला सूचना अधिकारी अरुण रणवीर, तहसीलदार भाग्यश्री देशमुख, जिलाधीश के स्वीय सहायक अमित चेढे, डेवीड चव्हाण, अंबादास काकडे, राजू हाते, चक्रधर रहाटे, सनी चव्हाण व सागर काले आदि उपस्थित थे.

* वीर पत्नी सरस्वती मासोदकर ने किया जिला बैंक में ध्वजारोहण
– नवनिर्वाचित अध्यक्ष बच्चू कडू की अध्यक्षता में मना स्वाधीनता दिवस
स्थानीय जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक में आज बडे हर्षोल्लास के साथ स्वाधीनता दिवस मनाया गया. बैंक के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व विधायक बच्चू कडू की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में शहीद ओमकार चिंदाजी मासोदकर की वीर पत्नी सरस्वती मासोदकर के हाथों ध्वाजारोहण किया गया. बैंक के अध्यक्ष व विधायक बच्चू कडू ने देश के अमर शहीदों की स्मृतियों को अभिवादन करने हेतु जिला बैंक में ध्वजारोहण का सम्मान वीर पत्नी को दिया था. इस समय अध्यक्ष व विधायक बच्चू कडू के हाथों वीर पत्नी सरस्वती मासोदकर का साडी-चोली देकर यथोचित सम्मान किया गया. इस अवसर पर बैंक के उपाध्यक्ष अभिजीत ढेपे, संचालक रविंद्र गायगोले, अजय मेहकरे, आनंद काले, मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेंद्र बकाल, बी. बी. केकान, बी.एस. खांडे, सुनील ठाकरे, संजय जवंजाल व नितिन दामले इत्यादी पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

* विधायक पोटे के हाथों तिरंगा ध्वज वितरण
विगत 1 वर्ष से देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. जिसका आज आजादी की 75वीं वर्षगांठ के साथ ही समापन हुआ. जिसके तहत केंद्र सरकार व्दारा समूचे देश में ‘मेरी मिट्टी मेरा देश’ अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें विगत 13 अगस्त से 15 अगस्त तक शहर में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान भाजपा के शहराध्यक्ष व विधायक प्रवीण पोटे पाटिल के नेतृत्व में चलाया गया. इस अभियान के तहत भाजपा शहराध्यक्ष व विधायक प्रवीण पोटे पाटिल ने खुद शहर के कई प्रभागों में भाजपा पदाधिकारियों के साथ दौरा करते हुए तिरंगा झंडे का वितरण किया. जिनके प्रयासों के चलते आज 15 अगस्त को शहर के सभी घरों पर तिरंगा झंडा लहराता दिखाई दिया और पूरा शहर तिरंगामय दिखा.

* मणिबाई गुजराती हाईस्कूल में मना स्वाधीनता दिवस
दी गुजराती एज्युकेशन सोसायटी व्दारा संचालित मणिबाई गुजराती हाईस्कूल व शोभाबेन सेठिया इंग्लिश स्कूल में आज 76वां स्वाधीनता दिवस बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर दी गुजराती एज्युकेशन सोसायटी के अध्यक्ष सुरेशभाई राजा के हाथों ध्वजारोहण किया गया. जिसके बाद सभी उपस्थितों ने राष्ट्रध्वज को सलामी देते हुए महाराष्ट्र गीत व राष्ट्रगीत का सामुहिक गायन किया. इस समय सभी उपस्थितों ने ‘मेरी मिट्टी मेरा देश’ उपक्रम अंतर्गत पंचप्रण की शपथ लेते हुए वर्ष 2047 तक भारत को आत्मनिर्भर व विकसित राष्ट्र बनाने का ंसंकल्प लिया.
इस अवसर पर संस्था के सचिव प्रा. हितेंद्रभाई धाबलिया, कोषाध्यक्ष राजेशभाई पटेल, पूर्व अध्यक्ष दिलीपभाई पोपट, कार्यकारिणी सदस्य रजनीकांतभाई शाह, किरणभाई आडतिया, भारतभाई भायानी, एड. धर्मेशभाई सागलानी, मिलनभाई गांधी, राजेशभाई देसाई, सुधीरभाई शाह, अमृतभाई पटेल, दीपकभाई ठक्कर, हर्षदभाई उपाध्याय, सुरेशभाई माखेचा (ठक्कर), सुरेशभाई वासानी, आजीवन सदस्य नितिनभाई लाठिया व सुरेशभाई भट्टी, मणिबाई गुजराती हाईस्कूल के मुख्याध्यापिका अंजली देव, शोभाबेन सेठिया इंग्लिश स्कूल की मुख्याध्यापिका दया चव्हाण, उपमुख्याध्यापक अनिल पंजाबी व महेंद्र चौधरी, पर्यवेक्षक पी. वी. सावजी, उमा झा, शैला आडतिया, विद्या वाघेला, शिक्षेकत्तर कर्मचारी सी. के. रॉय व के. बी. वस्तानी सहित सभी विद्यार्थी, अभिभावक एवं परिसरवासी बडी संख्या में उपस्थित थे.

* गग्गड परिवार ने धार्मिक यात्रा के दौरान मनाया आजादी का जश्न
– दक्षिण भारत के कोथरा गांव में दी राष्ट्रध्वज को सलामी
शहर के प्रतिष्ठित नागरिक रामेश्वर गग्गड इस समय अपने परिवार सहित दक्षिण भारत के धार्मिक स्थलों की यात्रा पर हैं और उन्होंने आज 15 अगस्त को स्वाधीनता दिवस के अवसर पर हैदराबाद से श्रीशैलम की ओर जाते समय हाईवे के पास स्थित कोथरा गांव की एक शाला में पहुंचकर राष्ट्रध्वज तिरंगे झंडे को सलामी दी तथा परिवार सहित आजादी का जश्न मनाया. इस समय रामेश्वर गग्गड सहित आशा गग्गड, हिमांशु गग्गड, आकाश गग्गड, दीपिका गग्गड, कनिका गग्गड एवं शोभा मंत्री उपस्थित थे. इन सभी ने मौके पर उपस्थित बच्चों को मिठाई बांटकर स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं भी दी.

Related Articles

Back to top button