अमरावती

संकटग्रस्त महिलाओं को वन स्टॉप क्रायसेस सेंटर का आधार

अब तक 122 पीडित महिला-युवतियों को लाभ

अमरावती/दि.29 – किसी संकट में फसे महिलाओं को सुरक्षा व देखभाल की जररुत रहती है, ऐसे जरुरतमंद महिलाएं व युवतियों के लिए वन स्टॉप क्रायसेस सेंटर कार्यरत है. इसका लाभ लेने की अपील जिलाधीश पवनीत कौर ने संकटग्रस्त महिलाओं-युवतियों से की.
दहेजबली, ऑनर किलिंग, एसिड हमला, लैंगिक छल, बाल लैंगिक छल, लैंगिक व्यापार, बाल विवाह, भु्रण हत्या, सतीप्रथा, पारिवारिक हिंसाचारग्रस्त महिलाओं को आधार देने के लिए वन स्टॉप क्रायसेस सेंटर की बडी मदद होती है. इस योजना अंतर्गत एक ही छत के नीचे स्वास्थ्य सुविधा, पुलिस मदद केंद्र, समूपदेशन केंद्र, कानूनी मदद, अन्न, वस्त्र, निवारा नि:शुल्क प्रदान किया जाता है. अमरावती जिले मेें जिला महिला अस्पताल (डफरीन) में 1 जून 2017 से वन स्टॉप क्रायसेस सेंटर कार्यरत है. इस केंद्र पर नियंत्रण के लिए जिलाधीश की अध्यक्षता में व्यवस्थापन समिति स्थापित की गई है. इस सेंटर की त्रयमासिक बैठक आयोजित की जाती है. अब तक 122 पीडित महिलाए-युवतियों ने इस सुविधा का लाभ लिया है.

Back to top button