अमरावती

त्रिदिवसीय व्याख्यानमाला व पुस्तक प्रकाशन समारोह

स्वामी विवेकानंद ग्रंथालय का आयोजन

अमरावती/दि.29-श्रीरामकृष्ण विवेकानंद समिति अंतर्गत विवेकानंद कॉलोनी स्थित विवेकानंद ग्रंथालय में 15 से 20 मार्च दरमियान तीन दिवसीय व्याख्यानमाला व पुस्तक प्रकाशन समारोह का आयोजन किया गया. 15 मार्च को व्याख्यानमाला का प्रथम पुष्प प.पू. स्वामी विष्णुपादानंदजी महाराज ने श्रीरामकृष्ण वचनामृत व गीताचिंतन विषय पर गूंथा. 16 मार्च को व्याख्यानमाला का द्वितीय पुष्प डॉ. अविनाश सावजी ने अपना स्वास्थ्य अपने हाथ में विषय पर गूंथा. 19 मार्च को तृतीय पुष्प शहर के सुप्रसिद्ध वक्ता प्रा. डॉ. किशोर फूले ने अमरावती के इतिहास के स्वर्ण पत्ते विषय पर गूंथा. 20 मार्च को विवेकानंद ग्रंथालय के अध्यक्ष ए.एस. राठोड लिखित वेदना संवेदना इस आत्मचरित्र पर पुस्तक का प्रकाशन समारोह आयोजित किया गया.
कार्यक्रम में अध्यक्ष के रुप में श्रीरामकृष्ण विवेकानंद समिति के अध्यक्ष प्रा. डॉ. डी.जी. वाकडे व प्रमुख अतिथि के रुप में सेवानिवृत्त जिलाधिकारी उदय राठोड,, प्रमुख रुप से जिला ग्रंथालय अधिकारी डॉ. सुरज मडावी, ग्रंथ प्रकाशन के लिए प्राचार्य डॉ. विजया डबीर उपस्थित थे. प्रकाश समारोह का प्रास्ताविक प्रा. डॉ. सुभाष गवई ने,संचालन प्रा. नंदा नांदूरकर ने व आभार प्रदर्शन प्रा. शरद बंड ने किया. कार्यक्रम की सफलतार्थ समिति व ग्रंथालय के पदाधिकारी व कमर्कचारी एवं विवेकानंद आदिवासी विद्यार्थी भवन के विद्यार्थियों ने प्रयास किया.

Related Articles

Back to top button