अमरावती

आदिवासी आधार बहु. विकास संस्था ने मनाया योग दिवस

अमरावती/दि.22 -अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजूरा पारधी बेडे के आशा सेविका जयमाला मालकर की अगुवाई में फासे पारधी समाज के बच्चों को साथ लेकर संस्था अध्यक्ष निलेश पवार के निवास स्थान पर योग दिवस का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर दलित पैंथर के केंद्रीय कार्याध्यक्ष जगदीश इंगले ने बच्चों को योग का महत्व समझाया.
आशा सेविका जयमाला मानकर ने फासे पारधी बेडे पर मिनी आंगनवाडी शुरु किए जाने पर यहां के बच्चों को शिक्षा के प्रवाह में लाने हेतु सुविधा होगी. जिसके लिए मिनी आंगनवाडी केंद्र के निर्माण के लिए आदिवासी आधार बहुउद्देशीय विकास संस्था आगे आए और सहकार्य करे, ऐसा मनोगत आशा सेविका जयमाला मानकर ने व्यक्त किया. इस अवसर पर मानवीय हक्क सुरक्षा दल के कार्याध्यक्ष रमेश जाधव उपस्थित थे.

Back to top button