अमरावती /दि.22- आदिवासी आधार बहुउद्देशीय विकास संस्था की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन संस्था के मुख्य कार्यालय राजूरा स्थित संस्था के संस्थापक अध्यक्ष निलेश पवार के निवास स्थान पर किया गया था. इस अवसर पर आदिवासी फासे पारधी, गांव पारधी, पाला पारधी के सर्वांगीण विकास को लेकर संस्था व्दारा प्रस्ताव पारित किया गया.
पारधी समाज के बच्चों का शैक्षणिक दर्जा बढाए जाने के लिए यह आयोजन किया गया था. जिसमें दलित पैंथर के केंद्रिय कार्याध्यक्ष जगदीश कुमार इंगले व मानवीय हक्क सुरक्षा दल के रमेश जाधव उपस्थित थे. बैठक में फासे पारधी समाज के बच्चें शिक्षा से वंचित न रहे, संस्था की ओर से उन्हें शैक्षणिक प्रवाह में लाकर सक्षम बनाने के लिए सहकार्य करने का आवाहन संस्था अध्यक्ष निलेश पवार ने किया.