आदिवासी समन्वय कृति समिति ने कलेक्ट्रेट पर शुरु किया अनशन
अमरावती/दि.15- जिला परिषद अंतर्गत आदिवासी बहुल धारणी व चिखलदरा तहसील में सन 2022-23 के लिए शिक्षकों के ऑनलाइन तबादले व समायोजन की प्रक्रिया रद्द करते हुए पेसा कानून अंतर्गत 17 संवर्ग के रिक्त पदों पर स्थानीय आदिवासी प्रत्याशियों को नियुक्त किए जाने की मांग को लेकर आदिवासी समन्वय कृति समिति द्वारा आज से स्थानीय जिलाधीश कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन करना शुरु किया गया है. साथ ही अपनी मांगों को लेकर जिलाधीश के जरिए राज्य के मुख्यमंत्री, आदिवासी विकास मंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया है.
सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि, उपरोक्त मांग को लेकर कृति समिति द्वारा इसके पहले भी अनेकों बार संबंधित विभागों सहित जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपे जा चुके है, लेकिन प्रशासन ने अब तक किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके चलते यह आमरण अनशन शुरु किया जा रहा है. इस अनशन में संगठन के अध्यक्ष के. एल. चुथुर, कार्याध्यक्ष रामगोपाल मावस्कर व महासचिव रामकिसन जांबु सहित अनेकों आदिवासी शिक्षक अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे है.