अमरावती

वसंतराव नाईक महाविद्यालय में मनाया आदिवासी दिवस

उपस्थित मान्यवरों ने किया मार्गदर्शन

धारणी – /दि.11
स्थानीय वसंतराव नाईक महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. सी.के. देशमुख के मार्गदर्शन में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. महेंद्रसिंग पवार ने की तथा प्रमुख मार्गदर्शक के तौर पर प्रा. अहमद शेख, डॉ. रमेश बहादूरे, डॉ. रमेश राठोड, डॉ. प्रदीप शेंडे, प्रा. ढोके उपस्थित थे. सभी मान्यवरों ने क्रांतिकारी बिरसा मुंडा के जीवनकार्यों पर मार्गदर्शन किया. वहीं क्रांति दिवस के अवसर पर डॉ. बी. डी. जामनेकर ने क्रांति दिवस का महत्व विषद किया. कार्यक्रम का संचालन प्रा. गणेश वैरागडे ने किया व आभार प्रा. विकास देशमुख ने माना. इस अवसर पर सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button