धामणगांव के आदिवासी गोवारी लाभार्थियों को मिलेगा घरकुल
लक्ष्य बढाएंगे, विधायक अडसड के प्रयास
धामणगांव रेलवे/दि.21-धामणगांव रेलवे, चांदूर रेल्वे, नांदगाव खंडेश्वर इन तीन में लक्ष्य तय नहीं रहने से विगत अनेक वर्षों से घरकुल से वंचित रहनेवाले आदिवासी गोवारी लाभार्थियों को अब घरकुल मिलेगा. विधायक प्रताप अडसड के प्रयास सफल हुए है.
ेधामणगांव निर्वाचन क्षेत्र के धामणगांव रेलवे, चांदूर रेल्वे, नांदगाव खंडेश्वर इन तहसील में आदिवासी गोवारी परिवार की संख्या सर्वाधिक है. इन परिवारों को मिट्टी के कच्चे मकान में रहना पड रहा है. उन्होंने अपनी व्यथा आदिवासी गोवारी जनजाति संगठन के कार्याध्यक्ष कृष्णा चौधरी के नेतृत्व में विधायक प्रताप अडसड के समक्ष रखी थी. आदिवासी गोवारी समाज वर्तमान में विशेष पिछडा प्रवर्ग में आता है. अन्य पिछडा बहुजन कल्याण विभाग ने 27 सितंबर 2023 को शासकीय अध्यादेश निकाला, हालांकि लक्षांक कम आने से कइ्र आदिवासी गोवारी परिवारों को घरकुल से वंचित रहना पड रहा है, ऐसा कृष्णा चौधरी ने विधायक प्रताप अडसड के निदर्शन में लाई. इसके बाद तुरंत विधायक अडसड ने मंत्री अतुल सावे से संपर्क कर निर्वाचन क्षेत्र के आदिवासी गोवारी परिवार के घरकुल की समस्या के बारे में बताया. जिले में आने वाले लक्षांक में धामणगांव निर्वाचन क्षेत्र में आने वाले समय में ज्यादा लक्ष्य देंगे, ऐसा कहा. ज्ञापन देते समय मंगेश चौधरी, प्रफुल ठाकरे, अविनाश राऊत, मनोज कुसराम, हरीदास राऊल, शंतनु नेवारे, आयुष चौधरी, विलास बगडते, गजानन चौधरी, उमेश पोगले, रामदास नेवारे, संजय सोनोने, प्रदीप वाघाडे, उकडराव नेवारे, मंदा नेवारे, लिलाधर चौधरी, अरुण सोनोने, शरद अबुडारे, प्रज्वल चौधरी, कैपेश कालसर्पे, विशाल अबंडारे, सविता नेवारे, निलेश नेवारे, सचिन वाघाडे, बादल वाघाडे, भिमराव राऊत, वैभव राऊत, विलास बगलते, संतोष नेवारे, बंटी नेवारे, आकाश राऊत, गौरव चौधरी, गौरव वाघडे, संदीप सहारे, संदीप सोनवणे, भाऊराव चौधरी, दिलीप चौधरी, प्रमोद मेश्राम, कैलास अंबुडारे उपस्थित थे.