लू लगने से आदिवासी मजदूर की मृत्यु

अमरावती/दि11– फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के तहत आदिवासी कार्यालय के पीछे निर्माण कार्य पर काम करने वाले अजिम बिलु धुर्वे (18, जोगली, बैतूल, मध्य प्रदेश) नामक मजदूर की लू लगने से मौत हो गई. निर्माणकार्य पर काम करते समय 6 अप्रैल को अजिम धुर्वे को लू लगने से उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उपचार शुरू रहते समय 9 अप्रैल को सुबह उसकी मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक जोगली ग्राम के ही श्यामलाल बंजु उईके (50) ने फ्रेजरपुरा थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि वह और उनकी भांजी, बेटा और अजिम धुर्वे यह अमरावती में समीर पठान नामक ठेकेदार के यहां मजदूरी के काम के लिए आए थे. चारों आदिवासी कार्यालय के पीछे के निर्माणकार्य पर काम कर रहे थे. 6 अप्रैल की अचानक अजिम की तबीयत बिगडी, उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया. वहां 9 अप्रैल को उसकी मौत हो गई. संदेह जताया गया है कि धूप में काम करते समय अजिम की लू लगने से मौत हो गई.