अमरावती

आदिवासी गरीब जनता को सरकारी योजना का लाभ मिले

आदिवासी फाउंडेशन की ओर से शिवसेना उपनेता को निवेदन

अमरावती/ दि.25– आदिवासी गरीब जनता को सरकारी योजना का लाभ मिलने के लिए शिव व्यापारी सेना संलग्नित आदिवासी फाउंडेशन की की ओर से शिवेसना उपनेता सांसद गजानन किर्तिकर साहब की सर्किट हाउस में भेट लेकर निवेदन दिया. जिसमें कहा गया है कि आदिवासी गरीब जनता को सरकारी योजना का लाभ मिले. आदिवासी लोगों को सरकारी योजना के संबंध में सरकारी कर्मचारी उन्हें सही जानकारी नहीं देते. आया निधि अथवा खेत के संबंध में विधवा महिला के लिए आदिवासी फाउंडेशन को आज तक इस अधिकारी लोगों ने होस्टल अथवा समाज कल्याण विभाग की मेस चलाने के लिए आदिवासी संस्था के पास व्यवस्था है क्या नहीं तथा इन गरीब आदिवासी को फाउंडेशन का काम मिलना चाहिए. ऐसा निवेदन में कहा गया.

Back to top button