अमरावती दि.31 – आदिवासी विभाग अंतर्गत आनेवाले विद्यार्थियों के लिए पंडित दीनदयाल स्वयं योजना चलायी जा रही है. उस योजना का लाभ विद्यार्थियों को मानधन के स्वरुप में दिया जाता है किंतु कोरोना महामारी के चलते आदिवासी विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षण लेने हेतु विकास मंत्रालय व्दारा उपाय योजना चलायी जा रही है.
जिसमें विद्यार्थियों को अनुदान के पैसे नहीं मिल सके. शासनस्तर पर उचित जांच कर पिछले साल का मानधन उनके खातों में जमा किया जाए तथा आदिवासी प्रकल्प धारणी अंतर्गत स्वतंत्र छात्रालय का निर्माण किया जाए ऐसी मांग विद्यार्थियों व्दारा की गई. जिसमें विद्यार्थियों व्दारा इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी पवनीत कौर को सौंपा गया. इस समय रोहित झाकर्डे, अरविंद शाहणे, कल्पना बेठेकर, वंदना मावस्कर आदि उपस्थित थे.