अमरावती

आदिवासी छात्रों ने दिखाई चमक

प्रतिनिधि/दि.२९

अमरावती – स्थानीय बडनेरा के निकट कोंडेश्वर रोड स्थित सरकारी अंग्रेजी माध्यम आश्रमशाला के चार विद्यार्थियों ने प्राविण्यता सूची में स्थान हासिल किया है. जिसमें ८१.६० प्रतिशत अंकों के साथ प्रिती हिराचंद मावस्कर प्रथम स्थान पर रही. वहीं पल्लवी जगन कास्देकर ने ७८.४०, देवेंद्र गणेश वर्मा ने ७८ तथा प्रभात मोतीलाल मावस्कर ने ७५.८० फीसदी अंक हासिल किये है. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, यह सभी विद्यार्थी आदिवासी बहूल मेलघाट क्षेत्र के निवासी है तथा इनके माता-पिता मजदूरी हेतु स्थलांतरित होने के चलते इन बच्चों के लिए कोंडेश्वर में आदिवासी आश्रमशाला की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है.

Back to top button