
अमरावती / दि. 18– संगाबा अमरावती विवि सीनेट सदस्य मयूरी समीर जवंजाल द्बारा दो वर्ष पूर्व दिया गया आदिवासी अध्ययन केन्द्र शुरू करने का प्रस्ताव राज्य शासन ने मान लिया है. 17 अप्रैल को इस बारे में शासनादेश जारी हो गया है. इससे आदिवासी समाज के सर्वांगीण विकास हेतु यह केन्द्र प्रभावी रहने की भावना भी मयूरी जवंजाल ने व्यक्त की है.
जवंजाल ने बताया कि 31 अक्तूबर 2023 की अधिसभा में उन्होंने प्रस्ताव रखा था. 17 फरवरी 2024 की व्यवस्थापन परिषद बैठक में केन्द्र के लिए आवश्यक कर्मचारी और सामग्री का विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति के लिए शासन को भेजा था. मयूरी ने बताया कि मान्यता से विद्यापीठ की शैक्षणिक श्रेणी में बढोत्तरी होगी. संशोधन की दृष्टि से भी यह एक महत्वपूर्ण कदम रहनेवाला है.