अनैतिक संबंधों से हत्याकांड का संदेह
अमरावती /दि.7- तहसील के पांढरी खानमपुर स्थित एक खेत में मजदूरी करने वाली एक आदिवासी महिला की कुएं में धकेलकर हत्या कर दी गई. बुधवार 6 सितंबर को सुबह 10 बजे यह वारदात सामने आई. हत्यारा गौरव प्रकाश हटवार फरार है. पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है. अनैतिक संबंधों में यह हत्याकांड होने का संदेह व्यक्त किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार पांढरी खानमपुर में जिसकी हत्या हुई उस महिला का नाम बसंती इवने है. मध्यप्रदेश के मालेगांव निवासी यह महिला पांढरी के किसान ज्ञानेश्वर दाभाड़े के खेत में कई दिनों से रह रही थी. खेत में मजदूरी कर अपना और अपने बच्चों का निर्वाह कर रही थी. आरोपी गौरव प्रकाश हटवार भी कई दिनों से दाभाड़े के खेत में मजदूरी का काम कर रहा था. इसी दौरान दोनों के बीच प्रेमसंबंध जुड़ गये. बताया जाता है कि 5 सितंबर को बसंती खेत में बनी झोपड़ी में सोयी थी. आरोपी गौरव ने मारपीट कर उसे कुएं में धकेल दिया. घटनास्थल से फरार हो गया. मृत महिला के 10 वर्षीय बच्चे ने प्रत्यक्ष में यह वारदात देखी. उसने एपीआई सुनील पाटिल को इसके बारे में जानकारी दी. इसी बालक ने रात 1 बजे खेत मालिक ज्ञानेश्वर दाभाड़े को फोन पर सूचना दी. जिसके बाद ज्ञानेश्वर दाभाड़े की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. कुएं से महिला की लाश बरामद कर ली गई है. फरार हत्यारे गौरव की तलाश शुरू है. उपविभागीय पुलिस अधिकारी गुरुनाथ नायडु के मार्गदर्शन में एपीआई सुनील पाटिल, संजय इंगले मामले की जांच कर रहे है.