अमरावती

दो भालूओं के हमले में आदिवासी युवक गंभीर घायल

चिखलदरा/दि.10 – मवेशी चराने के लिए गए चरवाहे युवक कल सोमवार की दोपहर 2.30 बजे दो भालूओं ने हमला कर दिया. जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गया. यह घटना सेमाडोह के जंगल में घटी. घायल युवक को प्राथमिक इलाज के बाद अमरावती जिला अस्पताल ले जाया गया.
सागर मोतीराम अधिकार (17, मुलताई ढाणा, सेमाडोह) यह घायल युवक का नाम है. मेलघाट टायगर प्रोजेक्ट के सिपना वन्यजीव विभाग में सेमाडोह परिक्षेत्र के जंगल में स्थानीय लोगों के लिए चराई क्षेत्र हेतु जंगल छोडा गया है. हमेशा की तरह सागर अधिकार सोमवार को जंगल में मवेशी चराई के लिए लेकर गया. वहां भालू और उसके पिल्ले ने हमला कर मूंह और शरीर पर काट खाते हुए गंभीर रुप से घायल कर दिया. अचानक दो भालूओं के हमले के बाद सागर में जैसे तैसे दोनों के चंगूल से अपने आप को छूडाने में सफलता पायी. आसपास के लोग दौडो और उसे सेमाडोह के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए पहुंचाया. वहां प्राथमिक इलाज के बाद आगे इलाज के लिए अमरावती जिला अस्पताल रेफर किया गया.

Related Articles

Back to top button