सुचारु बिजली की मांग को लेकर एसडीओ कार्यालय पर धमके आदिवासी
मांग पूरी न होने पर 28 जनवरी को तीव्र आंदोलन की दी चेतावनी
धारणी /दि. 23– चिखलदरा व धारणी तहसील के अतिदुर्गम क्षेत्र के 25 गांवों को ढाकणा फिडर से बिजली की आपूर्ति की जाती है. किंतु बिते दो माह से बिजली की आपूर्ति खंडित व कम दबाव में आपूर्ति हो रही है. जिससे परिसर के आदिवासी परेशान है. बुधवार को परिसर के 150 आदिवासी एसडीओ कार्यालय परिसर में धमके और सुचारु रुप से बिजली दिए जाने की मांग की.
राणामालूर गांव की सरपंच गंगा जावरकर के नेतृत्व में बुधवार 22 जनवरी को 6 ग्राम पंचायतों के सरपंच और ग्रापं सदस्य तथा अनेक बिजली उपभोक्ता उपविभागीय अधिकारी कार्यालय पर पहुंचे और उपविभागीय अधिकारी प्रियंवदा म्हाडदलकर को निवेदन सौंपा और कहा कि, 27 जनवरी तक बिजली आपूर्ति सुचारु रुप से नहीं की गई तब तीव्र आंदोलन और मोर्चा निकालने की चेतावनी भी दी. उसके पश्चात पुलिस थाने में पहुंचकर पुलिस उपनिरीक्षक सतीश झाल्टे को भी निवेदन सौंपा गया. इस समय बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे. बता दे कि, धारणी उपकेंद्र से ढाकणा, धावडी, हातिदा, बोरीखेडा, सावर्या, दाभ्या, मासूधावडी, राणामालूर, गडगामालूर, तांतरा, गडगा भांडूम सहित 25 गांवों में बिजली पर्याप्त रुप में नहीं रहने से जलापूर्ति योजना बंद हो चुकी है. जबकि खेती में सिंचाई प्रलंबित होने से फसले भी खराब होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. निवेदन सौंपते समय गंगा जावरकर, किशोर भिलावेकर, संगीत बेठेकर, प्रेमानंद जाधव, उमेश चिलाटे, घिसूलाल व 6 गांव के सरपंच व ग्रापं सदस्य उपस्थित थे.