अमरावती

28 को विभागीय आयुक्तालय पर आदिवासियों का उलगुलांन

आदिवासी विशेष पदभरती को लेकर होगा आंदोलन

पत्रवार्ता में दी गई आंदोलन की जानकारी
अमरावती – /दि.25 महाराष्ट्र की सीधी सेवा पदभरती में आदिवासियों को 46 हजार पद देने तथा वर्ग 1 व वर्ग 2 के 8 हजार पदों पर आदिवासियों को आरक्षण के अनुदार पदोन्नति देने तथा फर्जी आदिवासियों द्बारा हथियाये गये 12,500 पदों को आदिवासी समाज हेतु रिक्त करने की मांग सहित अन्य कई प्रमुख व प्रलंबित मांगों को लेकर आगामी सोमवार 28 नवंबर को विभागीय आदिवासी विद्यार्थी आंदोलन कृति समिति द्बारा नेहरु मैदान से विभागीय आयुक्त कार्यालय तक भव्य मोर्चा निकाला जाएगा और विभागीय आयुक्तालय पर जय जोहार का नारा बुलंद करते हुए उलगुलांन आंदोलन किया जाएगा. इस आशय की जानकारी आदिवासी विद्यार्थी आंदोलन कृति समिति द्बारा यहां बुलाई गई पत्रकार परिषद में दी गई.
जिला मराठी पत्रकार संघ के वालकट कम्पाउंड परिसर स्थित मराठी पत्रकार भवन में बुलाई गई पत्रवार्ता में कृति समिति के विभागीय प्रतिनिधि अर्जुन युवनाते द्बारा कहा गया कि, देश को आजाद हुए 75 वर्ष बीत जाने के बावजूद आदिवासियों की सामाजिक राजनीतिक शैक्षणिक व आर्थिक स्थिति में कोई खास फर्क नहीं पडा है. आज भी आदिवासी समाज मेहनत मजदूरी करते हुए ही अपना जीवन ज्ञापन कर रहा है और उन्हें बडे पैमाने पर शोसन का सामना करना पडता है. देश के संविधान एवं सुप्रीम कोर्ट द्बारा आरक्षण की व्यवस्था दिये जाने के बावजूद भी आदिवासी समाज अपने संवेधानिक अधिकारों से वंचित है और आदिवासियों के लिए आरक्षित नौकरियों पर अन्य समाज के लोगों द्बारा डाका जा रहा है. जिसकी ओर प्रशासन द्बारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. ऐसे में विभागीय आदिवासी विद्यार्थी आंदोलन कृति समिति द्बारा आदिवासियों की मांगों की ओर सरकार एवं प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने हेतु आगामी 28 नवंबर को विभागीय आयुक्तालय पर तीव्र धरना प्रदर्शन व आंदोलन किया जाएगा.
इस पत्रवार्ता में कृति समिति के रजनीकांत सरकुंडे, रोहित झाकर्डे, अजय ढंगारे, वैभव लोखंडे व अनिल भिलावे आदि सहित अनेकों पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button