श्रीकृष्ण पेठ में श्रद्धांजलि सभा ८ को
अमरावती / दि. ६- अमरावती जिले के सुपुत्र स्व.गिरीश बापट का हाल ही में लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया. स्व.बापट चांदुर रेलवे तहसील के सावंगी मगरापुर गांव के मूलनिवासी थे. जिले के सुपुत्र का निधन होने से उन्हें अमरावती के सभी दल की ओर से तथा सामाजिक संस्थाओं द्वारा सामूहिक श्रद्धांजलि देने के लिए शनिवार ८ अप्रैल को शाम ६ बजे सभा का आयोजन किया जाएगा. श्रीकृष्ण पेठ गणेशोत्सव मंडल के सभागृह, श्रीकृष्ण पेठ में श्रद्धांजलि सभा रखी है. स्व.गिरीशजी ने संपूर्ण महाराष्ट्र में अपने कर्तव्य से एक अलग स्थान बनाया था. पुणे जैसे स्थान पर तीन बार नगरसेवक, पांच बार कसबा विधानसभा क्षेत्र के विधायक, कैबिनेट मंत्री, पुणे के सांसद आदि विविध पद उन्हें संभाले थे. इसके अलावा सामाजिक क्षेत्र में भी गिरीशजी बापट का कार्य महत्वपूर्ण रहा है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पक्ष के वे निष्ठावान स्वयंसेवक और कार्यकर्ता थे. उनका जनसंपर्क सभी जाति, धर्म और पक्षभेद विरहित था. इसलिए उन्होंने समाज के सभी स्तर पर अपनी अलक छवि बनाई थी. अमरावती जिले के सुपुत्र का निधन से शोक व्यक्त किया जा रहा है. ८ अप्रैल को आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सभी दल के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी तथा सामाजिक क्षेत्र के विविध संस्थाओं के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधियों ने उपस्थित रहने का अनुरोध संयोजन समिति की ओर से किया जा रहा है.