शहीद उपेन्द्र गुळदेकर स्मृतिदिन निमित्त श्रध्दांजलि

अमरावती/दि.6 – स्थानीय कल्याणनगर में धनंजय व रजनीताई गुलदेकर इस दंपत्ति के पुत्र चिं. उपेन्द्र गुलदेकर 10 वर्ष पूर्व गडचिरोली जिले में वीरता को प्राप्त हुए.
इस निमित्त से हर साल की तरह इस साल भी श्रध्दांजलि पर कार्यक्रम परिवार द्बारा आयोजित किया गया . इस कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. गोविंद कासट थे तथा इस कार्यक्रम में एड सुरेश चापोरकर, डॉ. नितिन भागवत, विनोद गोसावी, जीवन गोरे, वीर माता-पिता रजनीताई व धनंजय गुळदेकर, सुचित इंगोले, शैलेश मोहोड, तुरूंग अधिकारी अमोल वानखडे, दादाराव उर्फ सुरेश वरघट, सुरेन्द्र गाडेकर, सुरेश शेंडे, मोरेश्वर गुलदेकर, अखिलेश गाडेकर, डोंगरे, मेश्राम व बहुसंख्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इस अवसर पर गुलदेकर परिवार की ओर से नांदगांव पेठ में स्व. रतनगीर शिवगीर गोसावी स्मृतिप्रित्यर्थ नांदगांव पेठ वासियों की आवश्यकता को पहचान कर एक स्वर्गरथ साकार हो रहा है. इसके लिए गुळदेकर परिवार की ओर से स्व. उपेन्द्र की स्मृतिप्रत्यर्थ निधि प्रदान की गई.