
अमरावती /दि.25– रविवार 23 मार्च को अमरावती मनपा में शहीद दिन व अमर शहीद हेमू कालानी की जयंती मनाई गई.
इस निमित्त मनपा के सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर के हाथों भगतसिंग, सुखदेव, राजगुरु और अमर शहीद हेमू कालानी की प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित कर अभिवादन किया गया. मनपा कॉन्फ्रेंस हॉल में सुबह 9 बजे आयोजित इस कार्यक्रम में प्रमोद मोहोड, संतोष गुरमाले, भूषण खडेकार, शिवा फुटाणे, राकेश पाटिल, भारत गवली, प्रशांत पाचकवडे सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. भगतसिंग की वेशभूषा में सर्जेराव गलपट इस अवसर पर उपस्थित थे.