अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

60 वीं पुण्यतिथि पर भाउसाहब को दी गई आदरांजलि

अमरावती/दि.10 – देश के प्रथम कृषि मंत्री तथा शिक्षा महर्षि डॉ. पंंजाबराव उपाख्य भाउसाहब देशमुख की 60 वीं पुण्यतिथि उपलक्ष्य में श्री शिवाजी शिक्षा संस्था द्वारा पीडीएमसी परिसर स्थित छत्रपति श्री शिवाजी महाराज सभागृह में पुष्पांजलि, मानवंदना तथा ‘भारतीय संविधान : डॉ. पंजाबराव देशमुख’ किताब का विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया था. श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख की अध्यक्षता के तहत आयोजित इस समारोह में बतौर प्रमुख अतिथि राज्य के राजस्व मंत्री व जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले तथा गृह (ग्रामीण), गृहनिर्माण, शालेय शिक्षा, सहकारिता व खनिकर्म राज्यमंत्री डॉ. पंकज भोयर उपस्थित थे. साथ ही इस अवसर पर विशेष अतिथियों के रुप में राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, अमरावती लोकसभा क्षेत्र के सांसद बलवंत वानखडे, अमरावती की विधायक सुलभा खोडके, अचलपुर के विधायक प्रवीण तायडे, शिवाजी शिक्षा संस्था के उपाध्यक्ष एड. गजानन पुंडकर, एड. जयवंतराव पाटिल, केशवराव मेटकर, कोषाध्यक्ष दिलीप इंगोले, सदस्य हेमंत कालमेघ, केशवराव गावंडे, सुरेश खोटरे, सुभाष बनसोड, संस्था सचिव डॉ. वी. के. ठाकरे तथा स्वीकृत सदस्य डॉ. अंबादास कुलट, नरेशचंद्र पाटिल, डॉ. पी. एस. वायाल व डॉ. अमोल महल्ले की उपस्थिति रही.

Back to top button