
अमरावती/दि.20– शहर जिला कांग्रेस कमिटी के पूर्वाध्यक्ष तथा पूर्व विधायक डॉ. देवीसिंह शेखावत की जयंती निमित्त 19 अप्रैल की शाम 6 बजे चौबालवाडा स्थित स्व. डॉ. देवीसिंह शेखावत को आदरांजलि अर्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
शहर जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले की मौजूगी में राजकमल चौक स्थित चौबलवाडा के कार्यालय में आयोजित इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में डॉ. देवीसिंह शेखावत की जीवनी पर मान्यवरों ने अपने विचार व्यक्त किए. इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमिटी के अभिनंदन पेंढारी, सुरेश रतावा, संजय वाघ, अशोक डोंगरे, प्रदेश उपाध्यक्ष भैया पवार, आनंद भामोरे, बालासाहब घोंगाले, किरण साउरकर, पुरुषोत्तम मुंधडा, सुजाता झाडे, दीपक हुंडीकर, शोभा शिंदे, जयश्री वानखडे, देवयाणी कुर्वे, कांचन खोडके, अंजली उघडे, गजानन राजगुरे, अभय ढोबले, राजू भेले, अरुण बनारसे, सोमेश्वर आप्पा मुंजाले, अतुल कालबेंडे, प्रमोद मेश्राम, रवींद्र शिंदे, विजय वानखडे, गोपाल धर्माले, अनिल माधवगडिया, प्रमोद इंगोले, अनिल देशमुख, गजानन रडके, अब्दुल नईम समेत अन्य लोग उपस्थित थे.