गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा में पूर्व पीएम डॉ. सिंह को श्रद्धांलजि
कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत व पूर्व महापौर विलास इंगोले भी रहे उपस्थित
अमरावती /दि.28- स्थानीय बुटी प्लॉट स्थित गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा में आज देश के दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को सीख समुदाय की ओर से भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत व पूर्व महापौर विलास इंगोले भी उपस्थित थे. जिन्होंने कहा कि, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह द्वारा देश के विकास हेतु दिये गये योगदान एवं अर्थशास्त्री के तौर पर उनकी दूरदृष्टी को देशवासी हमेशा याद रखेंगे.
इस अवसर पर सरदार तेजेंद्ररसिंह उपवेजा, सरदार प्रल्हादसिंह साहनी, सरदार हरबजसिंह उधोनी, सरदार मनजीतसिंह बोहरा, सरदार दिलीपसिंह बग्गा, सरदार अजिंदरसिंह मोंगा, सरदार कुलदीपसिंह लोते, सरदार हरविंदरसिंह अरोरा, सरदार अजीतसिंह बग्गा, सरदार गुरुचरणसिंह बग्गा, सरदार हरविंदरसिंह राजपूत, प्रवीण नायानी, योगेश राजपूत, सुनील मेहरा, हसमत केशवानी, राजपालसिंह सलूजा, सत्यवान चांदवाणी, आखिस पिंजानी, राम पिंजानी, रोशन कुंदवानी व रमेश पहलानी यानि उपस्थित थे.