अमरावतीमहाराष्ट्र

राष्ट्रमाता कस्तुरबा गांधी की पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि

कस्तुरबा उद्यान में मान्यवरों ने किया अभिवादन

अमरावती/दि.25– 22 फरवरी को राष्ट्रमाता कस्तुरबा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर अभिवादन किया गया.
स्थानीय नेहरु मैदान पर स्थित कस्तुरबा उद्यान में स्थापित कस्तुरबा गांधी की प्रतिमा का पूजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनका अभिवादन किया गया. इस अवसर पर पूर्व उपमहापौर कुसुम साहू, पूर्व नगराध्यक्ष जुगलकिशोर पटेरिया, संतोष गुप्ता तथा गुजराती समाज की ओर से अशोक जोशी ने अपने सहयोगियों के साथ कस्तुरबा गांधी की प्रतिमा को पुष्पमाला अर्पित की और भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. हर साल 11 अप्रैल को उनके जन्मदिन और 22 फरवरी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है और उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है.

 

Back to top button