मृत पर्यटकों को रामपुरी कैम्प में दी गई श्रद्धांजलि
पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कडी निंदा

* सिंधी चौक और मिट्ठू की चक्की पर हुई शोक सभा
अमरावती/दि.26-जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे. इनमें जयपुर के नीरज उधवाणी का भी समावेश था. शुक्रवार, 25 अप्रैल को रामपुरी कैम्प के सिंधी चौक और मिट्ठू की चक्की पर इन मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान पहलगाम के आतंकी हमले की कडी निंदा करते हुए मनीष बजाज ने शहर के नागरिकों से शांति एवं सद्भाव कायम रखने का आवाहन किया. उन्होंने कहा कि, साम्प्रदायिकता का कोई धर्म नहीं होता. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, व्हाट्स ऐप पर फैलाई जा रही अफवाहों के जाल में न फंसे, पाकिस्तान से अधिक संख्या में मुस्लिम भाई यहां भारत में रहते हैं, जो हमारे अपने हैं. अतः संयमित रहते हुए एक जिम्मेदार भारतीय होने का कर्तव्य निभाएं और अमन कायम रखें, यही भारतीय संस्कृति है.
इस दौरान मनीष बजाज के नेतृत्व में मोहित भोजवानी, अमन पमनानी, भूषण बनसोड़, प्रकाश उदासी, जय नावानी, नवीन उदासी, डॉ. विक्की पिंजानी, मुरली आहूजा, अशोक आहूजा, सुरेश छबलानी, नरेश पिंजानी, विक्की लालवानी, जीतू थडाणी, सुरेश पुरसवानी, सुरेश पंजवानी, इंदरलाल गंगवानी, गुलाबराय उदासी, भरत उदासी, जीतेन्द्र उदासी, कन्हैयालाल ढालवानी,रामचंद आहूजा, मनोहरलाल सोनी, सुरेशलाल गंगवानी, राजकुमार दुर्गाई, भगवानदास रूपेजा, आकाश तनवानी, तुलसी साधवानी, राम ढोढवानी, राजू राजदेव, शुभम बजाज, दिनेश सोभानी, दिनेश मीरानी, विक्की खत्री, मोहित पोपटानी तथा सहित सैकड़ों नागरिक उपस्थित रहे.