अमरावतीमहाराष्ट्र
मनपा में मृतक पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि

अमरावती/दि.26-जम्मू कश्मीर के पहेलगाम में निष्पाप भारतीय पर्यटकाेंं पर आतंकवादियों ने हमला किया, इसमें 26 भारतीयों की मृत्यु हुई. इन सभी मृतकों को अमरावती मनपा प्रशासन व महानगरपालिका कर्मचारी / कामगार संघ, अमरावती के संयुक्त तत्वावधान में 24 अप्रैल को मनपा मुख्यालय के प्रांगण में श्रद्धांजलि अर्पित की गई. श्रद्धांजलि कार्यक्रम में आयुक्त सचिन कलंत्रे, संघटन के महासचिव प्रल्हाद कोतवाल, अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख, मुख्यलेखापरीक्षक श्यामसुंदर देव, मुख्यलेखाधिकारी दत्तात्रय फिस्के, वैद्यकीय आरोग्य अधिकारी विशाल काले व अन्य अधिकारी व कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे.