धामणगांव रेलवे/दि.27-शहर के गांधी चौक में पूर्व सैनिक संगठन धामणगांव रेलवे की ओर से 25 वां कारगित विजय दिवस मनाया गया. इस समय शहीदों का श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया गया. भारतीय सेना ने शौर्य और साहस का अदम्य प्रदर्शन कर पाकिस्तान पर विजय प्राप्त की थी. इसमें भारतीय सेना दल के 527 जवान शहीद हुए थे. उनकी याद में कारगिल विजय दिवस का आयोजन किया जाता है.ऑपरेशन विजय चलाकर भारत ने पाकिस्तान पर विजय प्राप्त की थी. युद्ध में अपनों प्राणों का बलिदान देने वाले वीर जवानों को सभी पूर्व सैनिक संगठन व शहर के नागरिकों ने नमन किया. इस समय तहसील के सभी पूर्व सैनिक उपस्थित थे. सर्वप्रथम महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर पूजन किया गया. पश्चात शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. और सामूहिक अभिवादन किया गया. इस समय पूर्व सैनिक बहुउद्देशीय संस्था के संस्थापक दिलीप दगडकर, कैप्टन अशोक महाजन, हरीश मलवार, अध्यक्ष, नरेश इंगले, पुरुषोत्तमजी बाधिये, वसंतराव भोंडे, सुधीर नगराले, रामदास हाडे, पुरुषोत्तम भील, सुनील राऊत, हेमंत पडोले, जगदीश महाजन, हर्षद भेडे, गजानन मोकलकर, दिनेश ठाकरे,आनंद अतालकर, समेत बडी संख्या में पूर्व सैनिक, शहर के नागरिक महिला ,पुरुष,युवक-युवती आदि उपस्थित थे.