अमरावती

स्वर साम्राज्ञी स्व. लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि

पुरातन वास्तु प्रेमी संगठना का आयोजन

अमरावती/दि.9 – भारतरत्न स्वर साम्राज्ञी स्व. लता मंगेशकर को पुरातन वास्तु प्रेमी संगठना व्दारा भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु शोकसभा का आयोजन किया गया था. जिसमें सभी पुरातन वास्तु प्रेमियों ने स्व. लता मंगेशकर की प्रतिमा को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
पुरातन वास्तु प्रेमी जुगलकिशोर पटेरिया ने बताया कि शहर के पुरातन परकोट के विकास के लिए तत्कालीन सांसद स्व. लता मंगेशकर ने पुर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख के अनुरोध पर 20 लाख रुपए की निधि प्रदान की थी यह सभी शहरवासियों को सदैव याद रहेगा ऐसी भावना उन्होंने व्यक्त की. इस समय अभियंता अमीर भाई सिद्धिकी, गोविंद दायमा, रंगनाथ, सुभाष केडिया, गुल्हाने, मानकाजी, रितेश पांडे, मनोहर महाजन, संतोष गुप्ता, पीडब्लूडी के वरणगांवकर, शब्बीर शाह, मो. साजिद, प्रेमसिंग, मो. निसार, परेश गुल्हाने उपस्थित थे.

Back to top button