अमरावतीमहाराष्ट्र

महाराष्ट्र के प्रशिक्षणार्थी 120 अधिकारियों की तपोवन भेंट

अमरावती/दि.04– प्रशासकीय सेवा में रहते कर्तृत्व का दायित्व कैसे संभालना, समाज के विकास की जिम्मेदारी संभालते हुए एक प्रशासकीय अधिकारी को अपने कार्य को सकारात्मक दिशा कैसे देना, यह भान रहना आवश्यक रहता है. इसके लिए आदर्श व नियमो का पालन करनेवाली यंत्रणा और कार्यप्रणाली अपने अनुभव को बल देनेवाली साबित होती है. ऐसे पदोन्नत प्रशिक्षणार्थी 120 अधिकारियों ने हाल ही में तपोवन संस्था को भेंट दी. इन अधिकारियों से प्राचार्य डॉ. सुभाष गवई ने संवाद कर मार्गदर्शन किया.

अमरावती के डॉ. पंजाबराव देशमुख विदर्भ प्रशासकीय व विकास प्रशिक्षण प्रबोधिनी में राज्य से पदोन्नत पूर्व प्रशिक्षण लेने के लिए आए 120 अधिकारियों को प्रबोधिनी के संचालक अजय लहाने के मार्गदर्शन में पद्मश्री डॉ. शिवाजीराव पटवर्धन द्वारा अनाथ, दिव्यांग और कुष्ठ बंधुओं के लिए स्थापित किए विदर्भ महारोगी सेवा मंडल तपोवन भेंट के लिए भेजा गया था. संस्था के सामने रही चुनौति बाबत तपोवन के अध्यक्ष डॉ. सुभाष गवई ने अधिकारियों को दी. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तपोवन में निर्माण होनेवाली वस्तू, उत्पादनों को बाजारपेठ दिलवाने के लिए अपने विभाग से प्रयास कर सहयोग करने का आवाहन किया. इस अवसर पर अधिकारियों के साथ प्रबोधिनी के प्रशिक्षण फैकल्टी के पवन काले उपस्थित थे. उन्होंने इस कार्य में सहयोग करने का आश्वासन दिया. संचालन व प्रास्ताविक ऋषिकेश देशपांडे ने तथा आभार प्रदर्शन संस्था के सचिव सहदेव गोडे ने किया. इस अवसर पर निवृत्ति वेलकर, भाष्कर शेटे, भंडार प्रमुख योगेश करडे, योगेश नागीलकर, विठ्ठल मोकाशे, टिपणीस, भीमराव ठाकरे, विद्या देसाई आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button