स्व. नारायणराव देशमुख महाविद्यालय में डॉ. मनमोहन सिंग को श्रद्धांजलि
चांदुर बाजार/दि. 27 – स्व. नारायणराव अमृतराव देशमुख महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की तरफ से भारत के 14 वे प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंग को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
डॉ. मनमोहन सिंग 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री थे. उनका जन्म 26 सितंबर 1932 को पंजाब प्रांत में हुआ था. गुरुवार 26 दिसंबर की रात उनका निधन हो गया. भारत देश की सबसे ज्यादा आर्थिक विकास दर जिनके कार्यकाल में थी उन्होंने देश के 32 करोड नागरिकों को गरीबी से बाहर निकाला. एकमात्र उच्च शिक्षक प्रधानमंत्री आरबीआई के पूर्व गवर्नर, वित्तिय तज्ञ डॉ. मनमोहन सिंग के प्रति अर्थशास्त्र विभाग प्रमुख डॉ. वनिता चोरे ने प्रतिपादन किया. इस अवसर पर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल वैद्य तथा महिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मीना वैद्य, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन प्रा. डॉ. अजय खडसे ने किया.