
* संगीतमय आयोजन
अमरावती/दि.6– शहर के प्रसिद्ध होमियापैथ डॉ. रामगोपाल तापडिया को संगीत साधना कराओकेे क्लब तथा समर्पण परिवार द्वारा आगामी 11 मई दोपहर 3 बजे संगीतपूर्ण श्रद्धांजलि दी जाएगी. यह आयोजन चंद्रकांत पोपट और डॉ. गोविंद कासट ने किया है. जिसमें जीवन गोरे व दिलीप सदार संचालन करेंगे. राजापेठ थाने के बाद संगीत साधना कराओके क्लब में आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रितों से अवश्य यथा समय उपस्थिति का आवाहन आयोजकों ने किया है.