अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रध्दांजलि

कांग्रेस भवन में शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने किया अभिवादन

अमरावती/दि. 27- देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार 26 दिसंबर को दुखद निधन हो गया. डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के कारण देश में 7 दिन का शोक घोषित किया गया है. देश के पूर्व प्रधानमंत्री को भावपूर्ण श्रध्दांजलि आज शुक्रवार 27 दिसंबर को अमरावती शहर जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से कांग्रेस भवन की नई इमारत में अर्पित की गई.
देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने देश के लिए दिए अपार योगदान और वित्तीय व्यवस्था में सुधार के लिए उनके व्दारा किए गए कार्य देश वासियों को कायम स्मरण में रहेंगे. इस अवसर पर कांग्रेस पदाधिकारियों ने उनके कार्यो को उल्लेख कर उनकी प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित कर श्रध्दांजलि अर्पित की. इस मौके पर प्रमुख रुप से अमरावती शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, प्रदेश महासचिव किशोर बोरकर, संजय वाघ, राजेन्द्र महल्ले, रामेश्वर अभ्यंकर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष जयश्री वानखडे, प्रकाश वानखडे, प्रकाश कालबांडे, भैयासाहेब निचत, राजू भेले, विजय राठोड, गणेशराव भोरे, डॉ. अंजलि ठाकरे, शरद ठोसरे, रमेश राजोटे, अतुल कालबेंडे, धीरज हिवसे, माणिकराव लोखंडे, सौरभ तायडे, अमर भेरडे, भारतीय सिरसाठ, नंदा लोखंडे, संजय चिंचोलकर, मोहन पुरोहित, श्रीधर पुरोहित आदि उपस्थित थे.

Back to top button