अमरावती

श्रीपत खचनाडे, एकता पाध्ये, दत्ताराम दुधम को दी श्रद्धाजंलि

हव्याप्र मंडल व जिला जिमनास्टिक संगठना का आयोजन

अमरावती प्रतिनिधि/दि. १७ – श्री हव्याप्र मंडल व जिला जिमनास्टिक संगठना द्वारा हिंद केसरी श्रीपत खचनाडे (कुश्ती), प्रा.एकता पाध्ये (जिमनास्टिक), दत्ताराम दुधम(मलखांब)इन खिलाडियों को सामुहिक श्रद्धाजंलि अर्पित की गई. हव्याप्र मंडल के अनंत क्रीडा मंदिर में मान्यवरों की उपस्थिति में तीनो खिलाडियों को श्रद्धासूमन अर्पित किए गए. प्रा. एकता पाध्ये बचपन से ही हव्याप्र मंडल की जिमनास्टिक खिलाडी थी. एकता ने अपनी लगन व जिद्द के चलते जिमनास्टिक में सफलता हासिल की थी. बचपन में दुर्घटना में फेक्चर होने के पश्चात भी उसने अभ्यास किया और औरंगाबाद में आयोजित स्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था. एकता बीपीई अभ्यासक्रम की प्राध्यापिका के पद पर कार्यरत थी.
बुधवार को एकता पाध्ये के साथ भारत के प्रथम हिंद केसरी श्रीपत खचनाडे व मलखांब खिलाडी दत्तारात दुधम को भी हव्याप्र मंडल की ओर से भावपूर्ण सामुहिक श्रद्धाजंलि दी गई. इस समय हव्याप्र मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, डीसीपीई के प्राचार्य के.के. देबनाथ, कोषाध्यक्ष डॉ. सुरेशराव देशपांडे, संस्था सचिव डॉ. माधुरी चेंडके, डॉ. श्रीकांत चेंडके, भारतीय खेल प्राधिकरण निरीक्षक आर्चरी कोच कुर्मी, कुश्ती कोच त्यागी, डॉ. लक्ष्मीकांत खंडागले, डॉ. संजय तिथरकर, प्रा. विलास दलाल, महावीर धुरधर, डॉ. योगेश निर्मल, डॉ. प्रतिभा हिवसे, जीतेंद्र भुयार, नागपुरे, आशीष हाटेकर, चव्हाण, वानखडे इत्यादी उपस्थि थे.

Related Articles

Back to top button