अमरावती

स्मिता पाटिल को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि

नागपुर/कोंढाली/दि.15– अरविंद इंडो पब्लिक स्कूल कोंढाली ने प्रसिद्ध थिएटर और सिनेमा अभिनेत्री स्मिता पाटिल को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया.

श्रध्दांजलि कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य राजेंद्र मिश्रा ने भारतीय सिनेमा और थिएटर में स्मिता पाटिल के योगदान पर प्रकाश डाला. स्मिता पाटिल को भारतीय सिनेमा की बेहतरीन मंच और फिल्म अभिनेत्रियों में से एक माना जाता है. उनका जन्म 17 अक्टूबर 1955 को पुणे में हुआ था. उन्होनें 80 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया, ज्यादातर हिंदी और मराठी में फिल्में की. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन न्यूजकास्टर के रूप में की थी. उन्होंने 1975 में श्याम बेनेगल की ‘चरणदास चोर‘ से अपनी फिल्म की शुरुआत की. वह भारतीय सिनेमा में एक नई लहर आंदोलन, समानांतर सिनेमा की अग्रणी अभिनेत्रियों में से एक बन गईं. उनके अभिनय को काफी सराहना मिली. मंथन, भूमिका, चक्र, नमक हलाल, बाजार, अर्थ, अम्बर्था, मंडी, आज की आवाज, मिर्च मसाला, अमृत और वारिस आदि फिल्में उनकी प्रमुख फिल्मों में थी. अभिनय के अलावा, स्मिता पाटिल एक सक्रिय नारीवादी और मुंबई में महिला केंद्र की सदस्य थीं. उनकी शादी अभिनेता राज बब्बर से हुई थी. प्रसव संबंधी जटिलताओं के कारण 13 दिसंबर 1986 को महज 31 साल की उम्र में उनकी मृत्यु हो गई. यह सचमुच थिएटर और सिनेमा के लिए बहुत बड़ी क्षति थी. कार्यक्रम में बडी संख्या में शाला के विद्यार्थी व शिक्षकगण उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button