वीर वामनराव जोशी प्राथमिक शाला में महामानव को आदरांजलि
अमरावती/दि.8– श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल द्बारा संचालित वीर वामनराव जोशी प्राथमिक शाला में संस्था के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य व शालेय समिति अध्यक्षा माधुरी चेंडके के मार्गदर्शन में शाला में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विविध अभ्यासपूरक उपक्रमों का आयोजन लगातार किया जाता है. महापुरूषों की जयंती व पुण्यतिथि निमित्त भी आयोजित की जाती है. हाल ही में महापरिनिर्वाण दिन निमित्त शाला के मुख्याध्यापक दिलीप सदार व कर्मचारी तथा पालको द्बारा महामानव डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा का पूजन कर उन्हें अभिवादन किया गया.
इस कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सुजीत खोजरे ने किया. शाला परिसर में प्रभाग से सभी विद्यार्थियों व कर्मचारियों की रैली निकाली गई. रैली में विद्यार्थियों द्बारा हाथों में थामे फलक शिक्षिका मोनिका पाटिल व अभय खंडारे ने तैयार किए थे. प्रभाग से मोमबत्ती लेकर जानेवाली छात्राओं की घोषणा सभी का ध्यान केंद्रीत कर रही थी. गौरांत सातपुते नामक विद्यार्थी ने बाबासाहेब की वेशभूषा साकार की थी. इस अवसर पर अपेक्षा चंडाले, काव्या पिंजरकर, पलक मारोटक, पारूल लोखंडे, नवीन चचाणे, ओजस्वी वरघट, गौरी तुपटकर आदि विद्यार्थियों ने अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम में मुख्याध्यापक दिलीप सदार, वरिष्ठ शिक्षिका अरूणा मिश्रा, मोनिका पाटिल, ज्योती मडावी, सुजीत खोजरे, सचिन वंदे, संध्या कुर्हेकर, मनीषा श्रीराव, अभय खंडारे, विलास देठे, अमोल पाचपोर, सीमा काले, दीपाली गंगारे आदि कर्मचारियों समेत मनोहर आकोटकर,मनीषा तुपटकर, शीतल बनकर, वीणा सातपुते, शीतल गुल्हाने, पदमा पवार, प्रियंका पाल, ज्योति जांजोटे आदि पालक भी उपस्थित थे.