अमरावती

शिवणगांव में अमृत महोत्सव पर वीरों को वंदन

अमरावती/दि.16-श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय अमरावती व ग्राम पंचायत शिवणगांव के संयुक्त तत्वावधान में आजादी का अमृत महोत्सव उत्साह से मनाया गया. 13 अगस्त को मेरी मिट्टी, मेरा देश इस उपक्रम के तहत मिट्टी को नमन, वीरों को वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस समय गांव के शहीद वीर जवान गणेश नेमाडे की स्मृति में शिलाफलक का अनावरण शहीद वीर जवान के माता-पिता के हाथों किया गया. तथा गांव के स्वाधीनता सेनानी, पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच प्रियंका चव्हाण ने की. इस समय सभी ग्राम पंचायत सदस्य, कृषिदूत वैभव खाटमोडे, जितेश राजपुरे, हर्षद नरूटे, विशाल गित्ते, अभिषेक चव्हाण, प्रणव हागोने सहित नागरिक उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन मुख्याध्यापक ने किया. आभार उपसरपंच नंदू पोलगावंडे ने व्यक्त किया.

Back to top button