अमरावती/दि.10– महाराष्ट्र प्रदेश काँग्रेस सेवादल के सचिव अभिनंदन पेंढारी ने 9 अगस्त को क्रांती दिवस कार्यक्रम का आयोजन कर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम के अध्यक्ष जेष्ठ काँग्रेस नेता पुरुषोत्तमजी मुंधडा थे प्रमुख अतिथी दीपक हुंडीकर, महेंद्र देशमुख, मनीष पावड़े, विनोद गुडधे, अजय गंधे, गणेश भोरे, प्रो. राधेश्याम यादव, अरुण बनारसे, रघुनाथ निमगांवकर, नंदेश अंबडकर, सचिन डागे उपस्थित थे.
कार्यक्रम के प्रारंभ में अभिनंदन पेंढारी एवं अतिथियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्पमाला एवम पुष्पांजलि अर्पित की तथा कैप्टन दिलीप ठाकरे एवं पुरूषोत्तम मुंधड़ा ने शहीद स्तभ पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया. दीपक हुंडीकर ने 9 अगस्त 1942 की लड़ाई के महत्व को विस्तार से बताया है. कैप्टन दिलीप ठाकरे, महेंद्र देशमुख ने भी शहीदों को याद किया और उन्हें श्रद्धांजली दी. कार्यक्रम के अध्यक्ष पुरूषोत्तमजी मुंधड़ा ने अमरावती जिले में स्वतंत्रता आंदोलन की प्रगति की जानकारी दी. उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज हम इन शहीदों को याद करेंगे और देश को प्रगति के पथ पर ले जाने का संकल्प लेंगे. इस अवसर पर कस्तुरबा उद्यान में वृक्षारोपण किया गया.