अमरावती

शहीद जवानों समेत किसानों को दी श्रद्धांजली

किसान समन्वय समिति का कैन्डल मार्च

अमरावती/दि.15 – पुलवामा में 2019 में शहीद हुए सैनिक जवानों को वह दिल्ली स्थित किसान आंदोलन के शहीद किसानों को कल रविवार को डॉ.बाबासाहब आंबेडकर चौक के शहीद स्तंभ पर अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति ने कैन्डल मार्च निकालकर शहीद किसानों को श्रद्धांजली अर्पण की.
भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति ने डॉ.बाबासाहब आंबेडकर चौक पर कैन्डल मार्च निकालकर शहीद स्तंभ पर पुलवामा हमले के शहीद जवान व किसानों को मौन रखकर श्रद्धांजली अर्पित की. इस समय पुलवाना हमले के शहीद जवान अमर रहे, किसान आंदोलन के शहीद किसान अमर रहे, जय जवान जय किसान, संविधान जिंदाबाद, किसान विरोधी काला कानून रद्द होना चाहिए आदि नारों ने परिसर गुंज उठा था.
किसान समन्वय समिति के नियंत्रक अशोक सोनारकर, बाबा भाकरे, ओमप्रकाश कुटेमाटे, निलकंठ ढोके, जे.एम.कोठारी, निलेश गवई, रमेश सोनुले, लक्ष्मण धाकडे, अजय क्षिरसाट, सोनु शर्मा, प्रवीण काकड, रोशन अर्डक, व्ही.एम.पाटील, दिगांबर नगेकर, रविंद्र लाखोडे, सोनू शर्मा, उज्वला पहाडन, कलावती पागोटे, वसंत पाटील, काजल शर्मा, आनंद आमले, महेश देशमुख आदि समेत किसान सभा, किसान आझादी आंदोलन, सत्याग्रह किसान संगठन, आम आदमी पार्टी, आयटक, सीटू, पूर्व सैनिक व विविध संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button