
* मुख्य कार्यक्रम यहां भी किया गया कैंसल
अमरावती/दि. 28– नूतन विदर्भ शिक्षा संस्था व्दारा संचालित न्यू हाइस्कूल मेन का आज का शताब्दी समारोह समापन कार्यक्रम भूतपूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के शोक में रद्द किया गया. आयोजन की संपूर्ण तैयारी होने से उसी पंडाल में डॉ. मनमोहन सिंह को भावभीनी श्रध्दांजलि अर्पित की गई. संस्था पदाधिकारियों ने आर्थिक सुधारों के जनक मनमोहन सिंह के प्रति शोकोद्गार व्यक्त किए. समारोह में शिक्षा संस्था के सैकडों सभासद और शाला व कनिष्ठ महाविद्यालय के विद्यार्थी सहित अन्य उपस्थित थे. कई भूतपूर्व विद्यार्थी बाहरगांव से भी खास अपनी शाला के शताब्दी समारोह हेतु पधारे.
संस्थाध्यक्षा डॉ. माया शिरालकर, सचिव निनाद सोमन, उपाध्यक्ष डॉ. सुभाष कस्बेकर, संयोजक वर्षा यादव, उपेन्द्र बपोरिकर, अतुल बिजागरे, मुख्याध्यापक अनंत निंबोले, पूर्व मुख्याध्यापक किशोर देशमुख, उमाकांत मालोकर सहित अन्य की उपस्थिती रही.
संस्था के सचिव निनाद सोमन ने बताया कि डॉ. सिंह के निधन से सभी को आघात लगा है. ऐसे में संस्थ व्दारा सभी कार्यक्रम रद्द किए गए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि देश ने आर्थिक सुधारों की क्रांतिकारी शुरूआत करने वाला नेतृत्व खोया है. नूतन विदर्भ शिक्षा मंडल भी देशवासियों की तरह डॉ. सिंह के अवसान पर गहरा शोक व्यक्त करता है. संस्थाध्यक्ष डॉ. शिरालकर सहित अनेक मान्यवरों ने भी श्रध्दासुमन अर्पित किए.
संस्था की ओर से बताया गया कि रविवार 29 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रम नियोजन के अनुसार होगा. इस कार्यक्रम में शाला के भूतपूर्व विद्यार्थियो व्दारा दी गई भेंट और सुविधाओं का लोकार्पण विधायक सुलभा खोडके के हस्ते होगा. जिसमें डिजिटल लाइब्रेरी सोलर सिस्टम, दादासाहेब खापर्डे स्मृति खुला मंच, संगणक कक्ष, आधुनिक अध्ययन कक्ष का लोकार्पण शामिल है. शाला के पूर्व छात्रों के योगदान से यह सुविधाएं की गई है. न्यू हाइस्कूल मेन के कई भूतपूर्व विद्यार्थी आज अनेक बडी कंपनियों के साथ ही शासकीय और अशासकीय महत्वपूर्ण पदों पर है.