युक्रेन में मृत हुए भारतीय विद्यार्थी नवीन शेखराप्पा को दी श्रद्धाजंली
केंद्र सरकार के नियोजन का एनएसयुआई ने किया निषेध
-
युक्रेन में फंसे विद्यार्थियों को तत्काल वापस लाने की मांग
अमरावती/दि.4 – युक्रेन में पिछले माहभर से युध्द जैसी स्थिति बनी हुई है. वहां फंसे भारतीय विद्यार्थियों को वापस लाने की योजना तेैयार कर लाने की जगह 5 राज्य के चुनावी प्रचार में व्यस्त रहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नियम व नियोजनों को निषेध करते हुए जयस्तंभ चौक स्थित महात्मा गांधी पुतले के पास एनएसयुआई व्दारा विरोध प्रदर्शन किया गया. साथ ही युक्रेन के हमले में मृत हुए भारतीय विद्यार्थी शेखराप्पा को श्रद्धांजली अर्पित की गई.
एनएसयुआई के अनुसार युक्रेन में 20 हजार भारतीय विद्यार्थी रहने के बाद भी सोमवार तक केवल 907 विद्यार्थी ही भारत वापस लोैट पाये. उस समय उनके स्वागत के लिए केंद्रीय मंत्री खडे रहकर खुद की पीठ थपथपाने जैसा शर्मनाक कार्यक्रम लेते हुए दिखाई दिये. इसका भी निषेध किया गया और तत्काल विद्यार्थियों को वापस अपने देश लाने की उपाय योजना करते हुए ज्यादा से ज्यादा हवाई जहाज उपलब्ध कराये, ऐसी मांग करते हुए एनएसयुआई के जिलाध्यक्ष संकेत कुलट, निलेश गुहे, वैभव देशमुख, रवि रायबोले, सागर कलाणे, बबलू वाडेकर, अक्षिता तायडे, पवन गावंडे, निलेश नंदाने, संकेत साहू, शुभम मुले, अभिराज निंभेकर, गोविंद व्यास, आदित्य साखरे, सर्वेश खांडे, निरज कोकाटे, सारंग दामोधर, वैभव भोरे, मुसेफ हुसेन, विक्की तायडे, सुशांत कुलट आदि उपस्थित थे.