अमरावती /दि. 5- विश्व फोटोग्राफी दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी दिन चाकोते फोटो स्टुडियों की नई वास्तु का 10 वर्ष पूर्ण होने जा रहे है. शासन के निर्णयनुसार देश की स्वतंत्रता को 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव के अवसर पर 13 से 15 अगस्त के दौरान हर घर तिरंगा अभियान मनाया जायेगा. इस पार्श्वभूमि पर चाकोते फोटो स्टुडियों द्बारा हर घर तिरंगा स्पर्धा रखी गई है. यह स्पर्धा पूर्णत: नि:शुल्क है. स्पर्धको को 13 से 15 अगस्त के दरमियान अपने घर पर फहराए गये तिरंगे की सेल्फी निकालकर मो. न. 9921560376 पर भिजवानी होगी.
र्स्पधा में प्रथम पुरस्कार 501, द्बितीय 301 तथा तृतीय पुरस्कार स्वरूप 201 रूपये विजेता स्पर्धको को प्रदान किए जायेंगे. वहीं 51 रूपये का पुरस्कार भी दिया जायेगा. साथ ही स्पर्धा में सहभाग लेनेवाले सभी स्पर्धको को चाकोते फोटो स्टुडियों द्बारा 5 बाय 7 फैमीली फोटो प्रोत्साहन पर दिया जायेगा. स्पर्धा का परिणाम 19 अगस्त को स्टुडियों के वर्धापन दिवस के अवसर पर घोषित किया जायेगा और इसी दिन पुरस्कार वितरण किया जायेगा. अधिक जानकारी के लिए आयोजन उदय चाकोते के मोबाइल नं. 9822576839 पर अथवा चाकोते फोटो स्टुडियों अंबागेट यहां संपर्क करें. ऐसी जानकारी प्रेस विज्ञप्ति द्बारा दी गई.