अमरावतीमहाराष्ट्र

जैकेट, कुर्ती, साडियां, ज्वेलरी पर तिरंगा इफेक्ट

गणतंत्र दिवस पर मार्केट में ग्राहकी

* प्लास्टिक के झंडे गायब
* जिला स्टेडियम पर हो रही परेड की रिहर्सल
अमरावती /दि.21– रविवार को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का पर्व मनाया जाना है. जिसके लिए शासन प्रशासन की तैयारी शुरु है. जिला स्टेडियम पर परेड का आयोजन होगा. इस बीच गणतंत्र दिवस के लिए शहरवासियों में उत्साह बढता नजर आ रहा है. तिरंगे के कपडे और वस्तुओं की खरीददारी हो रही है. गुजरात और मुंबई से कपडों की आवक होने की जानकारी व्यापारियों ने दी और बताया कि, दो दिनों से विक्री बढ गई है. अभी शनिवार तक सेल ऐसी ही बढती रहेगी.
उन्होंने बताया कि, जैकेट, कुर्ती, टीशर्ट, साडिया, ज्वेलरी पर तीनों रंग अंकित है. उसी प्रकार छोटे पोम-पोम डिझाइन में तीनों कलर उपलब्ध है. फैंसी लटकन की भी क्रेज युवाओं में देखी जा रही है. 200-300 रुपए में तिरंगा का ज्वेलरी सेट उपलब्ध रहने की जानकारी व्यापारियों ने दी. यह सेट किसी भी रंग की साडी अथवा ड्रेस के साथ मैच कर सकता है. जवाहर गेट, मोची गली, राजापेठ, रवि नगर चौक, अंबादेवी, एकवीरा देवी मंदिर परिसर, रुख्मिणी नगर मेें सडक किनारे भी चीजे उपलब्ध कराई गई है.
इस बीच प्लास्टिक ध्वज गायब हो गये है. कागज या कपडे के झंडे मिल रहे हैं. जिनके दाम 10 रुपए से लेकर 300 रुपए तक बताये गये है. ध्वज वंदन के साथ अनेक जगहों पर राष्ट्रगीत होगा. उसके लिए शालाओं में पूर्वाभ्यास हो रहे है. परेड का आयोजन अनेक शाला व महाविद्यालयों में होता है.
जिला स्टेडियम पर परेड होगी. जिसकी रिहर्सल शुरु हो गई है. पुलिस, अर्ध सैनिक बल, एसआरपीएफ का विशेष दस्ता, फुल ड्रेस पूर्वाभ्यास कर रहा है.

Back to top button