* पत्रवार्ता में दी गई कार्यक्रमों की जानकारी
अमरावती/ दि. 23- प्रति वर्ष गणतंत्र दिवस व स्वाधिनता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्वों पर तिरंगा माझा सेवाभावी संस्था व्दारा शहर में तिरंगा उत्सव का आयोजन किया जाता है. जिसके तहत आगामी गणतंत्र दिवस के अवसर पर 25 से 27 जनवरी तक तिरंगा उत्सव आयोजित किया जाएगा. जिसमें विभिन्न सामाजिक व राष्ट्रीय उपक्रम आयोजित किये जायेंगे, इस आशय की जानकारी यहां बुलाई गई पत्रकार परिषद में तिरंगा उत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष संदीप रोंगे व कार्याध्यक्ष नरेंद्र देशमुख व्दारा दी गई.
जिला मराठी पत्रकार संघ के वालकट कंपाउंड स्थित मराठी पत्रकार भवन में बुलाई गई पत्रवार्ता में बताया गया कि, तिरंगा उत्सव के अंतर्गत 25 जनवरी को सुबह 10 से 12 बजे तक इर्विन चौक स्थित शहीद स्तंभ व इर्विन अस्पताल सहित शहर में स्थित महापुरुषों के स्मारकों की साफ-सफाई की जाएगी तथा शाम 5 से 7 बजे तक तिरंगा माझा सेवाभावी संस्था का वर्धापन दिवस समारोह मनाने के साथ ही व्याख्यान के जरिये तिरंगा उत्सव का प्रारंभ होगी. इसके उपरांत 26 जनवरी को सुबह 8.30 से 9.30 बजे के दौरान अरविंद नगर परिसर में अमृत विश्व वसाहत के पास मेहरदीप कॉलोनी में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें 3 जनवरी 2019 को तवांग में शहीद हुए वीर सिपाही मुन्ना पुंजाजी शेलुकार की वीर पत्नी पूजा मुन्ना शेलुकार के हाथों ध्वजारोहण किया जाएगा. इसके उपरांत सुबह 11.30 बजे जयस्तंभ चौक से वैराग्यमूर्ति श्रीसंत गाडगे बाबा मंदिर तक भव्य तिरंगा उत्सव रैली निकाली जाएगी और शाम 4 से 5 बजे तक इर्विन अस्पताल की ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन के अंतिम दिन 27 जनवरी को शाम 5.30 से 7.30 बजे तक तिरंंगा उत्सव का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा. जिसमें दिव्यांगों हेतु स्वतंत्र मंत्रालय का गठन करवाने वाले विधायक बच्चू कडू का भव्य नागरी सत्कार किया जाएगा. साथ ही कोविड संक्रमण काल के दौरान जरुरतमंदों की सहायता का कार्य करने वाले डॉ. अजय जावरकर व सिटी न्यूज के डॉ. चंदू सोजतिया का भी तिरंगा माझा सेवाभावी संस्था व्दारा भावपूर्ण सत्कार किया जाएगा. साथ ही इस अवसर पर सत्यपाल महाराज के शिष्य संदीप पाल महाराज व्दारा देशभक्ति पर आधारित सप्तखंजरी भजन प्रस्तुत किये जाएंगे.
इस पत्रकार परिषद में तिरंगा उत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष संदीप रोंगे व कार्याध्यक्ष नरेंद्र देशमुख सहित उपाध्यक्ष निलेश चौधरी, सचिव गोपाल भेंडे, कोषाध्यक्ष गगन पारेकर, सदस्य संजू जाधव, नितू गुजर, महेश तराल, शैलेश जवंजाल, अजय खरड, निखिल देवघरे, सुशील बघने, अजय श्रृंगारे, राजू लांडे, अभिजित लोखंडे, सुधीर यावल, शितल शहापुरे, अक्षय उमक, त्रीशुल बोबडे, प्रशांत हंबर्डे, रिंकु बग्गा, आशिष गवार, गौरव पडोले, अमित पुनसकर, विक्की कौल, नितीन धर्माले, सलमान पठान, रुपेश पांडे, अभिजित निंभोरकर, शफाकत शहा, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, विजू खटके, निखिल माहोरे व नंदकिशोर वाघ आदि उपस्थित थे.