अमरावतीमहाराष्ट्र

बिजीलैंड में शान से लहराया तिरंगा

नरेश पारवानी और अडवानी के गीतों से सभी मुग्ध

अमरावती/दि.27– एशिया के सबसे बडे रेडिमेड कपडा हब बिजीलैंड में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में ध्वजारोहण किया गया. अध्यक्ष सुरेश सबलानी, सचिव बंटी पारवानी के हस्ते तिरंगा फहराते ही सभी ने एक स्वर में राष्ट्रगीत गाया. राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई. इस समय बंटी पारवानी ने बहुत स्पष्ट कहा कि, यह पर्व हमारे उन शहीदों को याद करने का पर्व है. जिन्होंने देश को स्वतंत्र बनाने में प्राण न्यौछावर कर दिए. आज का दिन उन्हें अभिवादन करने का दिन है. छुट्टी मनाने का नहीं. पारवानी के पुत्र नरेश और अनिल आडवानी द्वारा राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत गीत प्रस्तुत किए गए जिसका सभी ने आनंद लिया. नरेश पारवानी ने उपस्थितों को मोहित कर दिया था.
संचालन धीरज पिंजानी ने किया. आभार प्रदर्शन सुरेश केवलरामानी ने किया. सर्वश्री जय तेजवानी, पूरन लाला, नीलेश सिरवानी, सुनील बुधलानी, राजकुमार गंगवानी, नरेश सिरवानी, विजय काकाणी, इश्वरलाल तेजवानी, सुशील हेमराजानी और अन्य की उपस्थिती रही.

Back to top button