मणिबाई गुजराती हाईस्कूल में शान से लहराया तिरंगा
अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल के हाथों किया गया ध्वजारोहण
* विद्यार्थियों के हुए विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम
* जिलास्तरीय निबंध स्पर्धा में पुरस्कार प्राप्त छात्रा को किया गया सम्मानित
अमरावती/दि. 26- स्थानीय अंबापेठ स्थित दी गुजराती एज्युकेशन सोसायटी व्दारा संचालित मणिबाई गुजराती हाईस्कूल व शोभाबेन सेठिया इंग्लिश स्कूल में गणतंत्र दिवस बडे ही उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर सांध्य दैनिक अमरावती मंडल के मुख्य संपादक अनिल अग्रवाल के हाथों ध्वजारोहण किया गया.
गुजराती एज्युकेशन सोसायटी के अध्यक्ष सुरेशभाई राजा के हाथों सर्वप्रथम महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. पश्चात प्रमुख अतिथि के रुप में उपस्थित सांध्य दैनिक अमरावती मंडल के मुख्य संपादक अनिल अग्रवाल के हाथों ध्वजारोहण किया गया. इस अवसर पर शाला के एनसीसी, स्काउट गाईड व शोभाबेन सेठिया इंग्लिश स्कूल के विद्यार्थियों व्दारा उत्कृष्ट पथ संचलन के जरिए अतिथियों को मानवंदना दी गई. पश्चात संविधान उद्देशीका का सामूहिक वाचन किया गया. इस मौके पर विद्यालय को सफलता दिलाने वाले एनसीसी कैडेट अनूज ठाकरे को सार्जंट उपाधी मिलने पर तथा एस.टी. के. कनिष्ठ महाविद्यालय की छात्रा तनु यादव का जिलास्तरीय मतदान जनजागरण के लिए संपन्न हुई निबंध स्पर्धा में पुरस्कार प्राप्त करने पर प्रमुख अतिथि अनिल अग्रवाल के हाथों पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर विद्यार्थियों के विविध मैदानी प्रात्यक्षिक का प्रस्तुतिकरण किया गया. गणतंत्र दिवस निमित्त ‘मुख्यमंत्री माझी शाळा सुंदर शाळा’ उपक्रम के तहत विद्यालय के सभी विद्यार्थी व संगीत शिक्षक के दल ने ‘वंदे भारत मातरम’ संस्कृत गीत का अप्रतीम गायन व वादन किया.
इस अवसर पर दी गुजराती एज्युकेशन सोसायटी के उपाध्यक्ष सीए डॉ. नीलेशभाई लाठिया, सचिव प्रा. हितेंद्रभाई धाबलिया, कोषाध्यक्ष सीए राजेशभाई पटेल, सहसचिव तुषारभाई श्रॉफ, कार्यकारिणी सदस्य रजनीकांतभाई शाह, किरणभाई आडतिया, भरतभाई भायाणी तथा संस्था के आमंत्रित सदस्य अमृतभाई पटेल, किशोरभाई कारिया, दीपकभाई ठक्कर, सुरेशभाई माखेचा, हर्षदभाई उपाध्याय, सुरेशभाई वसानी, सुरेशभाई भट्टी तथा मुख्याध्यापिका अंजली देव, उपमुख्याध्यापक अनिल पंजाबी, शोभाबेन सेठिया इंग्लिश स्कूल की मुख्याध्यापिका श्रीमती दयाबेन चौहाण, उपमुख्याध्यापक महेंद्र चौधरी, पर्यवेक्षक प्रवीण सावजी, श्रीमती सरिता गायकवाड, प्रफुल मेहता, शैला आडतिया, विद्या वाघेला तथा शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी व विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि सहित मान्यवरों ने अपने समयोचित विचार व्यक्त करते हुए गणतंत्र दिवस की सभी को शुभेच्छा दी. कार्यक्रम का संचालन सागर शाह, नेहा तन्ना व रोहित भट्टी ने किया.