अमरावतीमुख्य समाचार

तिरंगे का अपमान

राजापेठ पुलिस ने स्कूल संचालक पर किया मामला दर्ज

अमरावती/दि.16- स्वाधीनता दिवस पर ध्वजारोहण करने के बाद शाम को तिरंगा उतारने से स्कूल व्यवस्थापन भूल गया. तिरंगे का अपमान होने का पता चलते ही राजापेठ पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर सहसम्मान इस तिरंगे को नीचे उतारा और स्कूल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया.
जानकारी के मुताबिक राजापेठ थाना क्षेत्र के बडनेरा रोड स्थित होटल रंगोली के पास फ्यूचर बिगेन हियर स्कूल है. इस शाला में स्वाधीनता दिवस पर ध्वजारोहण किया गया. लेकिन शाम ढलने के बाद शाला व्यवस्थापन तिरंगे को नीचेे उतारना भूल गया. बुधवार को सुबह यह बात पूर्व उपमहापौर प्रमोद पांडे के ध्यान में आते ही उन्होंने तत्काल राजापेठ पुलिस को इसकी जानकारी दी. जानकारी मिलते ही सीमा दातालकर के निर्देश पर पुलिस का दल घटनास्थल पहुंच गया और उन्होंने सहसम्मान इस तिरंगे को नीचे उतारा. पश्चात शिकायत के आधार पर स्कूल संचालक के खिलाफ धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस धारा में 3 साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान है.

Back to top button