नांदगांव टोल नाका हटाए जाने को लेकर कल से तिरंगा आंदोलन
१६ जनवरी को केंद्रीय मंत्री गडकरी के निवास पर धरना
-
नांदगांव पेठ टोल नाका हटाओ कृति समिति का इशारा
नांदगांव पेठ प्रतिनिधि/दि.६ – नांदगांव पेठ टोल नाका हटाओं कृति समिति अमरावती, मोर्शी, वरुड तहसील टोल मुक्ति कृति समिति द्वारा नांदगांवपेठ टोल नाका हटाए जाने को लेकर कल से २५ जनवरी के दौरान आक्रमक तिरंगा आंदोलन किए जाने का इशारा दिया गया है. अंादोलन की जागृती के लिए कल जयस्तंभ चौक स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा के पास सुबह ११ बजे कृति समिति द्वारा धरना आंदोलन किया जाएगा. तथा ८ जनवरी को टोल नाके के विरोध में अमरावती से वरुड, शेंदुरजनाघाट रोड स्थित सभी पुलिसस्टेशनों को टोल नाके के खिलाफ फौजदारी अपराध दाखल करने हेतु निवेदन दिए जाएगें.
उसमें से नांदगांवपेठ, माउली, शिरखेड, मोर्शी, बेनोडो, वरुड, शेंदुरजना जनाघाट इन सभी पुलिसस्टेशनों में टोल के खिलाफ फौजदारी अपराध दर्ज कराने की शिकायत की जाएगी. १६ जनवरी को नागपुर में स्थित केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के निवासस्थान पर धरना आंदोलन किया जाएगा. तथा १८ से २२ जनवरी के दरमियान नांदगांवपेठ टोल पर सांकेतिक आंदोलन व आंदोलन की जनजागृति करने की दृष्टि से वहां के किसानों को आहवान किया गया है. २५ जनवरी को नांदगांव टोल पर आक्रमक तिरंगा आंदोलन किया जाएगा.
कल से २५ जनवरी तक किए जा रहे इस आक्रमक तिरंगा आंदोलन को भारतीय राष्ट्रीय कांगे्रस, राष्ट्रवादी कांगे्रस, एमआयएम, समाजवादी पार्टी ने अपना समर्थन घोषित किया है. आंदोलन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने का आहवान नांदगांवपेठ टोल कृति समिति के विशाल तिजारे, पूर्व पार्षद प्रदीप बाजड, संजय पांडव, एड. आशीष
टाकोडे, निलेश गणथले, योगेश पोहकार, भैय्या साबले, भालचंद्र बहुरुपी, अब्दुल नईम, जीतेंद्र बुरंगे, डॉ. रवि अवलकर, मनीष चौधरी, प्रा. संदीप देशमुख, सुभाष कालमेघ द्वारा किया गया.