अमरावती

शहर में आजादी के अमृत महोत्सव पर तिरंगा रैली

विविध सामाजिक संगठनाओं ने लिया सहभाग

दर्यापुर -/दि.16 आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर देश भर में हर घर तिरंगा अभियान विविध कार्यक्रम का आयोजन कर चलाया जा रहा है. इसी श्रृंखला में शहर में भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया था. तिरंगा रैली में शहर की विविध सामाजिक संगठनाओं तथा राजनीतिक पार्टीयों के पदाधिकारी व शासकीय कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारियों ने सहभाग लिया. तिरंगा रैली का शुभारंभ शहर की प्राचीन ऐतिहासिक धरोहर खोलापुरी वेश से मान्यवरों की उपस्थिति में किया गया.
तिरंगा रैली में सभी महिला व पुरुषों व राजनीतिक पार्टी तथा सामाजिक संगठनाओं के पदाधिकारी व शासकीय अधिकारी व कर्मचारियों ने अपने हाथों में तिरंगा फहराते हुए भारत माता का जयघोष करते हुए सहभाग लिया. तिरंगा रैली खोलापुरी वेश से होती हुई डॉ. बाबासाहब आंबेडकर पार्क, बसस्थानक चौक, गांधी चौक, हरि टॉकीज चौक, गोरक्षण चौक से बाभली के विठ्ठल मंदिर चौक पहुंची, यहां रैली का समापन किया गया. इस अवसर पर युवा समाजसेवी प्रदीप मलिये, पूर्व नगर अध्यक्षा नलिनी भारसाकले, मदन बायस्कर, रविंद्र ढोकणे, उद्धव नलकांडे, रोशन कट्यारमल सहित नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button